Posts

Showing posts from July, 2020

प्रतिसप्ताह आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का बेविनार संपन्न

Image
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज ,लखनऊ की इबीएसबी टीम द्वारा आयोजित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत :देखो अपना देश' (सस्यक @अवध) के प्रति सप्ताह आयोजित कार्यक्रमों की  श्रृंखला   में आज 30 जुलाई 2020 को वेबीनार संपन्न हुआ । वेबीनार में पूर्वांचल क्षेत्र के जनपदों के धार्मिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक तथा विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई । इस वेबीनार में विभिन्न स्थानों से बहुसंख्यक शिक्षार्थी ,शिक्षक एवं जिज्ञासु दर्शकों ने प्रतिभाग किया । युग्मित संस्था जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, पासीघाट ,अरुणाचल प्रदेश के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस वेबीनार का आयोजन जूम एप के द्वारा तथा सजीव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की वंदना द्वारा हुआ जिसे छात्रा संध्या शर्मा ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया । वेबीनार का उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं  प्राचार्य  प्रो अनुराधा तिवारी ने किया । उन्होंने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत :देखो अपना देश' संकल्पन...

इग्नू द्वारा हुई नई पहल

Image
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विवि क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ द्वारा शिक्षक अभिभावक मिलन का आन लाइन अनूठा और अभिनव प्रयोग किया गया।क्षेत्रीय निदेशक डाक्टर मनोरमा सिंह की नवोन्मेषी सोच तथा नई पहल करने में अग्रणी रहने वाले सहायक निदेशक डाक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने इस सोच को अमली जामा पहनाया।इस अवसर पर इग़्नु के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों के अभिभावकों से शिक्षकों का वार्तालाप हुआ।अनेक अभिभावकों ने इग़्नु के बारे में अपनी धारणा से अवगत कराया।अभिभावकों का कहना था कि इग़्नु एक ऐसा प्लेटफ़ोर्म है जहाँ बच्चे और अभिभावक एक साथ शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।अनेक अभिभावकों ने करोना काल में भी आन लाइन शिक्षण की व्यवस्था करने पर अपनी सन्तुष्टि व्यक्त की।आयोजन की अध्यक्ष डाक्टर मनोरमा सिंह ने अतिथियों तथा अभिभावकों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि इग़्नु समाज के सुदूर और वंचित तबके में पहुँच रहा है और समाज के विभिन्न लोगों तथा स्वयमसेवी संस्थाओं तथा कालेजों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है। आयोजन सचिव डाक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने भी अभिभावको और गणमान्य अतिथियों ...

सीतापुर में आजाद सेना व खुशहाली सेवा संस्थान द्वारा इस तरह मनाया गया शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्मोत्सव

Image
आज दिनांक 23 जुलाई  को देश को #आजादी दिलाने वाले वीर शहीद #चंद्रशेखर_आजाद के #जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सीतापुर में लालबाग चौराहे पर आजाद सेना व खुशहाली सेवा संस्थान की ओर से जरूरत मंद व दैनिक मजदूरी के लिये मजबूरी मे घर से निकलने वालो को एक एक सुरक्षा किट वितरित की गई जिसमें 1 फेस शिल्ड दो मास्क एक साबुन  एक  सेनेटाइजर व अतिरिक्त अन्य मास्क भी प्रदान किए गए इस कार्यक्रम में खुशहाली सेवा संस्थान के सचिव प्रशान्त पाण्डेय व आजाद सेना के सचिव आकाश मिश्रा व साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल द्विवेदी रहे टीम के सहयोगी अमित अग्निहोत्री सिद्धार्थ पांडे आशीष मिश्रा प्रशान्त गुप्ता  अन्य लोग उपस्थित रहे साथ ही जागरूकता से संबंधित बातें भी सभी को बताई गई और आगे भी प्रशान्त पाण्डेय आकाश मिश्रा ने बताया कि वे आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम करते रहेंगे आज से शुरुआत की है और यह आगे भी करते ही रहेंगे हर जरूरत मंद तक ये सुरक्षा किट उपलब्ध करायेंगे हमारी टीम का संकल्प एक जागरूकता लाने का है क्योंकि जब तक इसका इलाज संभव नहीं है तब तक जागरूकता ही  इसका इलाज है

अन्नपूर्णा सेवा संस्थान सीतापुर द्वारा हुआ आजाद सेना का सम्मान

Image
 अन्नपूर्णा सेवा संस्थान इस कोरोना महामारी में जिन्होंने  कोरोना योद्धा  बनकर  समाज  में जरूरतमंद लोगों तक जरूरत की चीजें पहुंचाने व उनमे जागरूकता लाने का प्रयास किया  उन सभी को सम्मानित किया जा रहा है इसकी अगली कड़ी में दिनांक 16 जून को आजाद सेना के पदाधिकारियों व सदस्यो को कोरोना वारियर्स ऑनर के रूप में  सम्मानित किया गया जिसमें अध्यक्ष अनिल द्विवेदी, शैल तिवारी, उत्तर प्रदेश सचिव आजाद सेना आकाश मिश्र व आजाद सेना सीतापुर के सदस्य  प्रतीक पाठक अरुणेश बाजपेयी अनुपम श्रीवास्तव प्रशान्त पाण्डेय आशीष मिश्रा देवेन्द्र तिवारी हर्षित तिवारी विवेक मिश्रा रंजीत सिह प्रशान्त बाजपेयी रजत गुप्ता ऋषभ श्रीवास्तव को उत्साह वर्धन हेतु सम्मानित किया गया