प्रतिसप्ताह आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का बेविनार संपन्न
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiud59KBsgWPc49L_-VwqhdH3qpKIspiiUycQk_9Gk_BgHMLHdFgn6NitWS3HG-T3VUMX4E20gdVSEI8FAAOMVsjobLxL-FdTSCmnlZUkT-pzIcVnL_edU5rXlteHNrVUL5n_7wDJIHmijr/s1600/1596106860987513-0.png)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज ,लखनऊ की इबीएसबी टीम द्वारा आयोजित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत :देखो अपना देश' (सस्यक @अवध) के प्रति सप्ताह आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 30 जुलाई 2020 को वेबीनार संपन्न हुआ । वेबीनार में पूर्वांचल क्षेत्र के जनपदों के धार्मिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक तथा विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई । इस वेबीनार में विभिन्न स्थानों से बहुसंख्यक शिक्षार्थी ,शिक्षक एवं जिज्ञासु दर्शकों ने प्रतिभाग किया । युग्मित संस्था जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, पासीघाट ,अरुणाचल प्रदेश के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस वेबीनार का आयोजन जूम एप के द्वारा तथा सजीव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की वंदना द्वारा हुआ जिसे छात्रा संध्या शर्मा ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया । वेबीनार का उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य प्रो अनुराधा तिवारी ने किया । उन्होंने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत :देखो अपना देश' संकल्पन...