सीतापुर में आजाद सेना व खुशहाली सेवा संस्थान द्वारा इस तरह मनाया गया शहीद चन्द्रशेखर आजाद का जन्मोत्सव
आज दिनांक 23 जुलाई को देश को #आजादी दिलाने वाले वीर शहीद #चंद्रशेखर_आजाद के #जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सीतापुर में लालबाग चौराहे पर आजाद सेना व खुशहाली सेवा संस्थान की ओर से जरूरत मंद व दैनिक मजदूरी के लिये मजबूरी मे घर से निकलने वालो को एक एक सुरक्षा किट वितरित की गई जिसमें 1 फेस शिल्ड दो मास्क एक साबुन एक सेनेटाइजर व अतिरिक्त अन्य मास्क भी प्रदान किए गए इस कार्यक्रम में खुशहाली सेवा संस्थान के सचिव प्रशान्त पाण्डेय व आजाद सेना के सचिव आकाश मिश्रा व साथ ही इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल द्विवेदी रहे टीम के सहयोगी अमित अग्निहोत्री सिद्धार्थ पांडे आशीष मिश्रा प्रशान्त गुप्ता अन्य लोग उपस्थित रहे साथ ही जागरूकता से संबंधित बातें भी सभी को बताई गई और आगे भी प्रशान्त पाण्डेय आकाश मिश्रा ने बताया कि वे आगे भी इस तरीके के कार्यक्रम करते रहेंगे आज से शुरुआत की है और यह आगे भी करते ही रहेंगे हर जरूरत मंद तक ये सुरक्षा किट उपलब्ध करायेंगे
हमारी टीम का संकल्प एक जागरूकता लाने का है क्योंकि जब तक इसका इलाज संभव नहीं है तब तक जागरूकता ही इसका इलाज है
Comments
Post a Comment