सरदार सिंह कान्वेंट इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर रचा इतिहास
सीतापुरl जनपद के प्रतिष्ठित सरदार सिंह कोनवेंट इण्टर कालेज महमूदाबाद की छात्राओं ने इस वर्ष हाई स्कूल और बारहवीं की परीक्षा में अपने दमदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया है।दसवीं की छात्रा शिवानी वर्मा ने ६०० में से ५६९ अंक प्राप्त कर प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है।एक भेंट मेन शिवानी ने बताया कि वो अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों संस्था के प्रबंधक श्री अजय वर्मा तथा अपने माता पिता को देती है जिसने उसका हौसला बढ़ाने में मदद की।प्रबन्धक अजय वर्मा ने बताया कि छात्रा प्रारम्भ से ही प्रतिभाशाली तथा शिक्षा के प्रति समर्पित रही है।उन्होंने बताया कि छात्रा बेहद अनुशासित और महत्वकांक्षी है।उन्होंने ये भी बताया की विद्यालय का पूरा परिणाम उत्कृष्ट रहा है।इसी विद्यालय की कक्षा बारह की छात्रा काजल वर्मा ने ५०० में से ४४७ अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किया है तथा क्षेत्र एवँ विद्यालय का नाम रोशन किया है।
दोनो छात्राओं को क्षेत्रीय विधायक श्री नरेंद्र वर्मा ने बधाई दी तथा कहा कि इन छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल है इनकी जो भी सहायता की ज़रूरत होगी की जाएगी।समाज के विभिन्न संगठनों स्वयं सेवी संस्थाओं तथा सम्मानित नागरिकों सीता ग्रुप ओफ़ स्कूल्स के मुखिया तथा संकटा देवी मन्दिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष प्रमुख समाज सेवी श्री रमेश बाजपयी प्रकाश इण्टर कालेज के प्रबन्धक श्री ओम् प्रकाश वर्मा संस्कार भारती के डाक्टर भास्कर शर्मा भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता दीपू वरिष्ठ नेता उमा शंकर वर्मा समाज सेवी राज कुमार वर्मा संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता पीयूष वर्मा आदि ने छात्राओं को तथा विद्यालय परिवार को बधाई दी है
Comments
Post a Comment