सीतापुर में भू माफिया प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर रहे हैं राजस्व की हानि: प्रवीण सिंह
लगातार भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वाले रालोद नेता प्रवीण सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर को पत्र लिखकर शिकायत की है कि शहर के आसपास भू माफियाओं द्वारा किसानों को बहला-फुसलाकर बेशकीमती जमीनों की कम मालियत दिखाकर एग्रीमेंट करवाकर कृषि योग्य(बिना अकृषि कराए) जमीनों को प्लाट बनाकर बेचा जा रहा है रालोद नेता ने यह भी आरोप लगाया की इसी की आड़ में ग्रामसभा से सटी ग्राम समाज की जमीने भी बेची जा रही है और इसी एग्रीमेंट में 5% स्टांप ड्यूटी दिए बिना 2% स्टांप ड्यूटी देकर ही रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करवाकर उपनिबंधक सीतापुर को भी गुमराह करके पूरी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि बिना लेआउट कराए नाली सड़के आदि बनाई जा रही हैं ऐसा शहर से सटे ग्राम जमैययतपुर इलसिया ग्रंट खैराबाद पटिया एवं टेडवा चिलौला आदि स्थानों पर प्लाटिंग करके राजस्व की हानि की जा रही है प्रवीण सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि इसमें क्षेत्रीय लेखपालों की भूमिका भी संदिग्ध है पत्र में आगे कहा गया है कि जमैय्यतपुर में हिंदू कब्रिस्तान पर भू माफियाओं द्वारा अपना गेट रखकर कब्जा किया गया है और कब्रिस्तान की भूमि को प्लाटिंग बनाकर बेचा जा रहा है
इस बाबत प्रवीण कुमार सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि उक्त प्रकरण की जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए
Comments
Post a Comment