प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने किया संकाय संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय अलीगंज के तत्वाधान में सात दिवसीय संकाय संवर्धन(fdp) कार्यक्रम का शुभारंभ आज दिनांक 23 .6.2020 को हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर अनुराधा तिवारी द्वारा की गई। जिसमें विभिन्न राज्यों के फैकेल्टी एवं शोध छात्र छात्राओं के साथ साथ विदेशी प्रतिभागियों ने भी प्रतिभाग किया। कोर्स डायरेक्टर डॉक्टर पूनम वर्मा ने संबंधित कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ विनीता लाल ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत करके किया। सचिव डॉ राघवेंद्र प्रताप नारायण ने संकाय संवर्धन कार्यक्रम से अवगत कराया, डॉ अरविंद यादव ने तकनीकी की जानकारी दी, डॉक्टर क्रांति सिंह ने संकाय संवर्धन का महत्व बताते हुए सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। तत्पश्चात प्रथम तकनीकी सत्र में एसोसिएट प्रोफेसर समाजशास्त्र विभाग डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ द्वारा अनुसंधान समस्या विषय पर विस्तार से चर्चा की गई, एवं उसकी बारीकियों को भी समझाया। द्वितीय सत्र में प्रोफ़ेसर अरविंदर अंसारी विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय नई दिल्ली के द्वारा शोध प्ररचना एवं गुणवत्ता युक्त शोध पत्र के प्रारूप एवं उसमें रखे जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया
Comments
Post a Comment