समाजसेवी आकाश मिश्रा कर रहे मास्क व साबुन का वितरण

1 जून से सरकार द्वारा लाकडाउन  को अनलॉक करने पर अधिक संख्या में जनता ने पहले की तरह सड़कों पर निकलना ऑफिस जाना अध्यापकों ने स्कूल जाना व लगभग सभी ने अपने कामों में जाना शुरू कर दिया है मगर वह मास्क वह हाथ धोने क्यों कोई साधन अपने साथ नहीं रखते हैं इसी जागरूकता को लाने के लिए समान्य वर्ग के हितों की बात करने वाले आकाश मिश्रा जी 1 जून से सड़कों पर मास्क,  साबुन का वितरण कर रहे हैं दिन भर में वे 100 लोगों को मास्क व साबुन उपलब्ध करवा रहे हैं जो की पूरी तरह से निशुल्क है वे आगे भी इसी तरह निशुल्क भेंट करते रहेंगे
आज 26 जून को नारी जागरण सेवा समिति के पूरे स्टाफ  को आकाश मिश्र जी ने मास्क व साबुन भेट किये

Comments