जिलाधिकारी ने मोबाइल क्रय केन्द्र अथवा उपकेन्द्र खोलने के दिये निर्देश
सीतापुर दिनांक-08 जून 2020 जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग उ0प्र0 जवाहर भवन लखनऊ के कार्यालय पत्रांक दिनांक-02 जन 2020 द्वारा अवगत कराया गया है, कि प्रदेश में गेहूं की फसल विपणन हेतु बाजार में आ चुकी है किन्तु मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत गेहूं की अपेक्षित खरीद नही हो पा रही है। मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत क्रय किये गए गेहूं का प्रयोग जनवितरण प्रणाली हेतु गरीबों को विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत वितरण करने में किया जाता है। इसके अतिरिक्त इसका बाजार पर भी व्यापक प्रभाव पड़ता है एवं सामान्य उपभोक्ताओं के लिए बाजार में गेहूं की उपलब्धता सामान्य रूप से उचित मूल्य पर बनी रहती है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को गेहूं क्रय बढ़ाने के उद्देश्य से कड़े दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचल में गेहूं के भाव अपेक्षाकृत कम है। अतएव आवश्यकतानुसार मोबाइल क्रय केन्द्रों के माध्यम से अथवा उपकेन्द्र खोलते हुए गेहूं क्रय बढ़ाया जाये। मोबाइल क्रय केन्द्रों के सम्पर्क हेतु उनके मोबाइल नम्बर व भ्रमण कार्यक्रम का उचित प्रचार-प्रसार कराया जाये। जिन क्रय केन्द्रो पर गेहूं की आवक नही हो रही है उनको ग्रामीण अंचल, जहाँ पर गेहूं की आवक अच्छी हो, स्थानान्तरित किया जाये अथवा उपकेन्द्र खोला जाये। राजस्व विभाग के कर्मचारी यथा लेखपाल, कृषि विभाग व मण्डी परिषद के कर्मचारी इत्यादि का सहयोग लेकर कृषकों को सरकारी क्रय केन्द्रो पर गेहूं विक्रय हेतु प्रेरित किया जाये। सहकारिता क्षेत्र की कय एजेन्सियों हेतु निर्धारित गेहूं क्रय लक्ष्य को ए0डी0ओ0 (सहकारिता) के मध्य भी विभाजित कर दिया जाये एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों का गेहूं क्रय में सक्रिय सहयोग लिया जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य पर खरीद वर्तमान समय में शासन की महत्वपूर्ण एवं अति प्राथमिकता का विषय है। इसलिये उपरोक्त के सम्बन्ध ग्रामीण क्षेत्रांे में कृषकों से सपंर्क कर गेहूं खरीद करते हुये लक्ष्य की प्राप्ति नियमानुसार करना सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुये कहा कि उक्त में किसी भी स्तर पर लापरवाही, उदासीनता अक्षम्य होगी।
Comments
Post a Comment