प्रतिसप्ताह आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का बेविनार संपन्न

नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अलीगंज ,लखनऊ की इबीएसबी टीम द्वारा आयोजित 'एक भारत श्रेष्ठ भारत :देखो अपना देश' (सस्यक @अवध) के प्रति सप्ताह आयोजित कार्यक्रमों की  श्रृंखला   में आज 30 जुलाई 2020 को वेबीनार संपन्न हुआ । वेबीनार में पूर्वांचल क्षेत्र के जनपदों के धार्मिक, भौगोलिक, ऐतिहासिक तथा विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई । इस वेबीनार में विभिन्न स्थानों से बहुसंख्यक शिक्षार्थी ,शिक्षक एवं जिज्ञासु दर्शकों ने प्रतिभाग किया । युग्मित संस्था जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, पासीघाट ,अरुणाचल प्रदेश के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस वेबीनार का आयोजन जूम एप के द्वारा तथा सजीव प्रसारण यूट्यूब पर किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की वंदना द्वारा हुआ जिसे छात्रा संध्या शर्मा ने सुमधुर स्वर में प्रस्तुत किया । वेबीनार का उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं  प्राचार्य  प्रो अनुराधा तिवारी ने किया । उन्होंने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत :देखो अपना देश' संकल्पना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए सस्यक  विशेषण को परिभाषित किया तथा अरुणाचल प्रदेश एवं भारत की  वैविध्य पूर्ण संस्कृति के प्रति अपनी विशेष रूचि एवं अनुराग को व्यक्त किया ।साथ ही उन्होंने सभी गणमान्य  वक्ताओं एवं अरुणाचल प्रदेश से जुड़े अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।  वेबीनार की विषय वस्तु को कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं कन्वीनर डॉ पूनम वर्मा ने प्रस्तुत किया। उन्होंने  विविधता में एकता पर आधारित एक भारत श्रेष्ठ भारत की मूल भावना से सब को परिचित कराया। इस अवसर पर कार्यक्रम से जुड़े वरिष्ठ विद्वान वक्ता प्रोफेसर नगेंद्र सिंह जी (रिटायर्ड  विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, बलरामपुर) ने बलरामपुर एवं गोंडा जनपद के भौगोलिक ऐतिहासिक प्राकृतिक सौंदर्य एवं जैव विविधता  से परिपूर्ण स्थानों की विस्तृत  जानकारी दी।
 प्रोफेसर सुरेंद्र नाथ मिश्र (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, सिद्धार्थनगर )ने संत कबीर नगर, बस्ती एवं सिद्धार्थनगर के साहित्यिक ,सांस्कृतिक ,शैक्षणिक एवं आध्यात्मिक महत्व को रेखांकित करते हुए पर्यटन स्थलों की अत्यंत उपयोगी एवं महत्वपूर्ण जानकारी दी ।
डॉक्टर शिव प्रताप सिंह (सचिव प्रबंध समिति, किसान पीजी कॉलेज ,बहराइच ) बहराइच एवं श्रावस्ती के ऐतिहासिक, साहित्यिक, धार्मिक पक्षों एवं खानपान संबंधी विशेषताओं पर चर्चा करते हुए वहां के भौगोलिक पक्ष परिषद विशाल ऋषभ विशद एवं ज्ञानवर्धक वक्तव्य प्रस्तुत किया जिसे छात्रों द्वारा परीक्षा उपयोगी बताकर बहुत सराहा गया ।
 अरुणाचल प्रदेश के जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय, पासीघाट से जुड़े जंतु विज्ञान विभाग के डॉक्टर कैंटो  काडू ने वहां की जनजाति व्यवसाय एवं विशिष्ट व्यंजनों पर ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। महाविद्यालय  में राजनीति विज्ञान की वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर बृजबाला मिश्रा ने बस्ती के बारे में बताया कि यह वशिष्ठ की नगरी है। उन्होंने वहां के औद्योगिक, प्रशासनिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं पौराणिक पहलुओं को छूते हुए प्रभावशाली  वक्तव्य दिया।
 कार्यक्रम का संचालन ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ विनीता लाल ने बहुत ही कुशलता ,सुगमता एवं पूर्ण मनोयोग से किया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश के लोक नृत्य को डिजिटल माध्यम से प्रसारित कर कार्यक्रम को रोचक बनाया ।
डॉ मीनाक्षी शुक्ला ने सभी वक्ताओं की विशेष बातों को समाहित करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। तकनीकी सहायक के रूप में सुनील वर्मा एवं राजकुमार वर्मा ने पूर्ण सहयोग दिया।

Comments