Posts

Showing posts from August, 2020

शिवसेना ने मनाया 74 वा स्वतंत्रता दिवस

Image
आज दिनांक 15/8/2020 दिन शनिवार को शिव सेना जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख के पिता श्री श्याम प्रकाश गुप्ता ( मुनुवा) व सभी शिव सैनिको ने राष्ट्रीय झंडा फहराया व राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत मिठाई बाँटकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर जिला प्रमुख गोविंद सहाय गुप्ता ने देश की आजादी में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। जिला महासचिव नियाज हुसैन ने इस अवसर पर सभी देश वासियों को बधाई दी और कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए इस पर्व के मनाने की गुजारिश की। भवानी सेना प्रमुख शैलेन्द्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि शिव सेना राष्ट्र के हित मे ही कार्य करती रही है व करती रहेगी इस संगठन को आगे ले जाने का दृढ़ संकल्प सभी शिव सैनिको ने लिया  आज के इस पावन पर्व पर   माहिर रिजवी ने आज ही जिला सचिव के पद पर अपनी सदस्यता भी ग्रहण की। सभी शिव सैनिको ने उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला प्रमुख गोविंद सहाय गुप्ता जिला उप प्रमुख पण्डित सर्वेश त्रिवेदी जिला महासचिव नियाज हुसैन कामगार सेना प्रमुख शिव कुमार भवानी सेना प...

आबकारी टीम द्वाराअवैध कच्ची शराब बरामद की गई

Image
शासन/आबकारी आयुक्त  के निर्देश पर चलाये जा रहे 07 दिवसीय विशेष प्रर्वतन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी  सीतापुर एवम् विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देशानुसार आजदिनांक14-8-2020 को क्षेत्रीय आबकारी टीमों द्वारा संयुक्त रूप से थाना हरगांव के अन्तर्गत संदिग्ध ग्राम बेनीपुरराजा,खिमौना तथा जलालीपुर एवं राजेपुर सहित थाना लहरपुर के  ग्राम लालपुर तथा अकैछनपुर में दी गई औचक दबिश के दौरान भिन्न भिन्न स्थलों से तलाशी में लगभग 75लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, तथा लगभग 590 किलोग्राम तैयार लहन मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 08अभियोग पंजीकृत किए गए

पुलिस में सिलेक्शन होने पर ग्राम प्रधान ने किया सम्मानित

Image
मिश्रित /सीतापुर तहसील के हासखेड़ा गांव की हिमांशी अवस्थी के उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में चयन होने पर ग्राम प्रधान रामविलास द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए चयनित युवती का सम्मान किया गया है ग्राम प्रधान ने बताया जहां आज अधिकांश ग्रामीण अंचल के लोग बेटियों की पढ़ाई का विरोध करते हैं ऐसे में गांव से किसी बेटी का निकलकर नौकरी में जाना गांव के लिए जहां हर्ष का विषय है वही बालिकाओं और अभिभावकों के लिए एक सीख है इस अवसर पर हिमांशी अवस्थी जो कि प्रदेश के गोंडा जिले में तैनात हुई है ने बताया कि मेरे लिए गौरव का विषय है कि मैं पुलिस विभाग के माध्यम से समाज और खासकर महिलाओं की सुरक्षा का कार्य कर सकूंगी जो कि मेरा बचपन से सपना रहा है इस अवसर पर अनुराग राहुल गुरु प्रसाद आदि ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया

जवानों के लिए आयोजित हुआ ऑनलाइन जागरुकता कार्यक्रम

Image
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र ,लखनऊ द्वारा इग्नू अध्ययन केंद्र अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के सहयोग से 63 सीआरपीएफ बटालियन अयोध्या के अधिकारियों एवं  जवानों के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देना था l Dr. मनोरमा सिंह क्षेत्रीय निदेशक इग्नू ,लखनऊ ने अपने उद्बोधन में इग्नू द्वारा अपने विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इग्नू द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से हर कोई अपने कौशल का संवर्धन कर सकता हैl डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू ,लखनऊ ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी l उन्होंने सीआरपीएफ कर्मियों को आपदा प्रबंधन,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ह्यूमन राइट्स एवं साइबर क्राइम, प्राथमिक चिकित्सा आदि प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में नामांकन कराने हेतु प्रेरित किया...

राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

Image
नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला पी जी कालेज में आज राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कवि सम्मेलन का शुभारम्भ प्राचार्य और संरक्षक प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने करते हुये कहा कि करोना संकट के कारण लोगों के मन में कहीं न कही दबाव है और निराशा व्याप्त हो रही है ऐसे में इस तरह के आयोजन से नई ऊर्जा का संचार होता है।उन्होंने कहा कि कविताओं से विषादों और जीवन की विषंगतीयों को दूर किया जा सकता है।उन्होंने अपनी रचना”स्वर्णमई जीवन धारा तुम जीवन तम पर छा जाना” का सस्वर पाठ किया।कवि सम्मेलन का विधिवत प्रारम्भ हरदोई की प्रसिद्ध गीतकार सोनी मिश्रा की सरस्वती वन्दना से हुआ।उन्होंनेकहा”तार वीणा के हे माँ बजा दीजिये आज की शाम को जगमगा दीजिये”। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता  तथा संचालन देश के वरिष्ठ कवि साहित्यक़ार तथा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य श्री कमलेश मौर्य मृदु ने किया। उन्होंने अपनी प्रसिद्ध रचनाओं का पाठ किया  ख़ासकर “राम व बाबर की तुलना गुड़ गोबर की तुलना करना है” का पठ्कर खूब वाहवाही बटोरी।उन्होंने अपने विनोदपूर्ण और सधे संचालन से और आशु कविताओं से अंत तक श्र...