आबकारी टीम द्वाराअवैध कच्ची शराब बरामद की गई

शासन/आबकारी आयुक्त  के निर्देश पर चलाये जा रहे 07 दिवसीय विशेष प्रर्वतन अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी  सीतापुर एवम् विभागीय उच्चाधिकारियों के आदेश/निर्देशानुसार आजदिनांक14-8-2020 को क्षेत्रीय आबकारी टीमों द्वारा संयुक्त रूप से थाना हरगांव के अन्तर्गत संदिग्ध ग्राम बेनीपुरराजा,खिमौना तथा जलालीपुर एवं राजेपुर सहित थाना लहरपुर के  ग्राम लालपुर तथा अकैछनपुर में दी गई औचक दबिश के दौरान भिन्न भिन्न स्थलों से तलाशी में लगभग 75लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, तथा लगभग 590 किलोग्राम तैयार लहन मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 08अभियोग पंजीकृत किए गए

Comments