जवानों के लिए आयोजित हुआ ऑनलाइन जागरुकता कार्यक्रम

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र ,लखनऊ द्वारा इग्नू अध्ययन केंद्र अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के सहयोग से 63 सीआरपीएफ बटालियन अयोध्या के अधिकारियों एवं  जवानों के लिए एक ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इग्नू द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देना था l Dr. मनोरमा सिंह क्षेत्रीय निदेशक इग्नू ,लखनऊ ने अपने उद्बोधन में इग्नू द्वारा अपने विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि इग्नू द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के माध्यम से हर कोई अपने कौशल का संवर्धन कर सकता हैl डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू ,लखनऊ ने अपने उद्बोधन में विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी l उन्होंने सीआरपीएफ कर्मियों को आपदा प्रबंधन,एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ह्यूमन राइट्स एवं साइबर क्राइम, प्राथमिक चिकित्सा आदि प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में नामांकन कराने हेतु प्रेरित कियाl इग्नू अध्ययन केंद्र अवध यूनिवर्सिटी अयोध्या के  समन्वयक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह  ने 63 बटालियन सीआरपीएफ ,अयोध्या के कमांडेंट Sri. धर्मेंद्र सिंह Visen को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अगर सीआरपीएफ का कोई भी अधिकारी या जवान इग्नू के कार्यक्रमों में अपना नामांकन कराता है तो अध्ययन केंद्र द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगीl

Comments