पुलिस में सिलेक्शन होने पर ग्राम प्रधान ने किया सम्मानित
मिश्रित /सीतापुर तहसील के हासखेड़ा गांव की हिमांशी अवस्थी के उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में चयन होने पर ग्राम प्रधान रामविलास द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए चयनित युवती का सम्मान किया गया है ग्राम प्रधान ने बताया जहां आज अधिकांश ग्रामीण अंचल के लोग बेटियों की पढ़ाई का विरोध करते हैं ऐसे में गांव से किसी बेटी का निकलकर नौकरी में जाना गांव के लिए जहां हर्ष का विषय है वही बालिकाओं और अभिभावकों के लिए एक सीख है इस अवसर पर हिमांशी अवस्थी जो कि प्रदेश के गोंडा जिले में तैनात हुई है ने बताया कि मेरे लिए गौरव का विषय है कि मैं पुलिस विभाग के माध्यम से समाज और खासकर महिलाओं की सुरक्षा का कार्य कर सकूंगी जो कि मेरा बचपन से सपना रहा है इस अवसर पर अनुराग राहुल गुरु प्रसाद आदि ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया
Comments
Post a Comment