नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा संकाय संवर्धन कार्यक्रम जारी
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg8qqoD3jE1BlLBXVD-vjuE1SrOWr-qd9miJ6zN65btixcn7lydW-BAyCciF5p4O-kHi8xYl8PCfs-WyrkVdj5N7GxQBFGydonq5_TvqgJO0pi2fPtaUpdPNujC9RdHLeIQaOn8hJ5s3xO3/s1600/1593442449745362-0.png)
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ द्वारा आयोजित सात दिवसीय शोध विधि पर संकाय संवर्धन कार्यक्रम (FDP) को प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी की अध्यक्षता में कोर्स डायरेक्टर डॉ. पूनम वर्मा, संयोजक डॉ. विनीता लाल, सह-संयोजक डॉ. अरविंद यादव, सचिव डॉ. राघवेंद्र प्रताप नारायण, और आयोजन सचिव डॉ. क्रांति सिंह ने मिलकर 23 जून से लेकर 29 जून तक सफलतापूर्वक संचालित किया। दिनांक 29 जून 2020 को इस संकाय संवर्धन कार्यक्रम के समापन समारोह में मुख्य अतिथि एआई सीटीई के निदेशक डॉक्टर अमित श्रीवास्तव (निदेशक डेवेलपमेन्ट सेल) रहे, उन्होंने इस प्रकार की कार्यक्रम को संचालित करने के लिए महाविद्यालय को बधाई एवं शोधार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों जैसे बिहार, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, असम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा से एवं साथ ही साथ अमेरिका, तुर्की तथा नेपाल जैसे देशों से लगभग 300 शोधार्थी शोधार्थियों एवं विभिन्न संकाय के सदस्यों ने पंजीकरण कराया एवं प...