क्वारंटिन अवधि पूर्ण करने के उपरांत योग्यता के आधार पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध करायें कार्यदायी संस्थाएँ - जिलाधिकारी
सीतापुर दिनांक- 31 मई 2020 जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में शनिवार की शाम जनपद में निर्माण कार्यों से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की एवं कार्यों में कोरोना से बचाव से सम्बंधित निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन किये जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता भी समय समय पर देखी जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बाहर से आने वाले श्रमिकों को क्वारंटीन अवधि पूर्ण होने पर उनकी योग्यता के आधार पर सेवायोजित किया जाय। बैठक के दौरान जिलाविकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता सिंचाई सहित सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। योजनाओं की प्रगति के विषय में नियमित रूप से जानकारी उपलब्ध कराने के विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय में शनिवार को बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए ...