*जूम ऐप के माध्यम से भूतपूर्व छात्राओं का सम्मेलन संपन्न*
नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पी जी कालेज अलीगंज में आज भूतपूर्व छात्राओं का सम्मेलन ज़ूम ऐप के माध्यम से आयोजित किया गया।इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के अलावा महाराजा बिजली पासी राजकीय पी जी कालेज की प्राचार्य प्रोफेसर मंजु दीक्षित , महामाया राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर भारती सिंह राजकीय महाविद्यालय गुसाई खेड़ा की प्राचार्य डॉक्टर दीप्ति खरे राजकीय महविद्यालाय महमूदाबाद की पूर्व प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह सेवानिवृत प्राचार्य प्रोफेसर सुस्मिता चन्द्रा विशेष तौर पर मौजूद रही। सुच्य है ये सभी इस महाविद्यालय में कभी न कभी अध्यापन कर चुकी हैं। पूर्व छात्रा परिषद की प्रभारी डॉक्टर रश्मि बिश्नोई के कुशल संचालन में हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों में अध्ययन रत रही बड़ी संख्या में छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का स्वरूप इतने व्यवस्थित ढंग से किया गया कि लगा ही नहीं कि कार्यक्रम ऑनलाइन हो रहा है। सरस्वती वंदना से शुरू हुए सम्मेलन में छात्राओं द्वारा कालेज का कुलगीत भी मनोहारी तरीके से प्रस्तुत किया गया। पुरातन छात्रा परिषद के सदस्यों डॉक्टर विनीता लाल डॉक्टर पुष्पा यादव डॉक्टर शिवानी श्रीवास्तव डॉक्टर राघवेन्द्र नारायण डॉक्टर श्वेता भारद्वाज डॉक्टर क्रान्ति सिंह डाक्टर सपना जायसवाल ने एक एक कर सांस्कृतिक एवं अन्य कार्यक्रमों का संचालन किया। डॉक्टर राघवेन्द्र ने पुरातन छात्राओं की मनोनीत समिति की घोषणा की तथा मनोनीत पदाधिकारियों का परिचय कराया।वर्तमान सत्र के लिए पूर्व छात्रा खुशबू मिश्रा को अध्यक्ष सोनम वर्मा को सचिव तथा नेहा सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया जबकि श्रृद्धा मिश्रा अंजलि सिंह कनक मिश्रा वर्तिका एवं निधि मिश्रा को सदस्य बनाया गया। इन पदाधिकारियों ने एक स्वर से कहा कि जो भी संभव होगा कालेज के लिए उसे अवश्य करेंगी।डाक्टर विनीता लाल की देखरेख में छात्राओं ने अनेक मनोहारी कविताओं तथा गीतों का वाचन किया।जबकि डाक्टर पुष्पा यादव ने विभिन्न सेवाओं में कार्यरत डाक्टर प्रीति अग्रवाल प्रतीक्षा मिश्रा बबिता शर्मा कविता भारती काजल तिवारी मालविका बज्पाई के बारे में बताया ।इनमे से सभी ने कालेज के अपने अनुभवो को साझा किया।समिति की वरिष्ठ सदस्य डाक्टर शिवानी श्रीवास्तव ने आभार ज्ञापित करते हुये कहा की स्थितियाँ सामान्य होने पर इसका विस्तृत आयोजन किया जायेगा।डाक्टर मंजु दीक्षित भारती सिंह सीमा सिंह सुस्मिता चंद्रा ने कालेज के प्रति अपने अनुराग को बताते हुये माहौल को भावुक कर दिया।डाक्टर भास्कर शर्मा ने करोना पर लिखी अपनी चर्चित रचना का पाठ किया।पूर्व छात्रा नुसरत स्वाति सिंह राजश्री आदि ने भी अपनी भावनाएँ व्यक्त की।प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी ने विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया तथा भव्य आयोजन के लिये समिति की पीठ थपथपाई।उन्होंने कहा कि करोना हमें बेशक घर में बिठा दे लेकिन एक शिक्षक के रूप में हम अपनी ज़िम्मेदारी किसी न किसी रूप में निभाते रहेंगे।
इस अवसर पर डाक्टर शरद वैश्य डाक्टर सविता सिंह डाक्टर जय प्रकाश वर्मा डाक्टर रश्मि अग्रवाल डाक्टर मीनाक्षी डाक्टर शालिनी डाक्टर प्रतिमा शर्मा डाक्टर ब्रिज़बाला डाक्टर पारुल मिश्रा डाक्टर उषा मिश्रा डाक्टर पूनम वर्माश्री अमित राजशील राज कुमार वर्मा और सुनील वर्मा मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment