कुशल जनसंख्यादेश की संपदा अकुशल जनसंख्या देश का दायित्व: कुणाल सिलकु



अगर देश की जनसंख्या कुशल है तो वो देश की सम्पदा है परन्तु अकुशल जनसंख्या देश पर एक दायित्व की तरह होती है।बेरोज़गारी की मुख्य वजह कुशल श्रमिकों का न मिलना है।सरकार ने देश के युवाओं को रोज़गार दिलाने के उद्देश्य से ही कौशल विकास की महत्वकांक्षी योजना की शुरुआत की है।आज देश में अच्छे मैकेनिक अच्छे पलंबेर का अभाव है ।उक्त विचार आज नेताजी सुभाष चंद्रा बोस राजकीय महिला पी जी कालेज द्वारा आयोजित एक ओन लाइन कार्यशाला में कौशल विकास मिशन के निदेशक एवम वरिष्ठ आइ ए एस अधिकारी कुणाल सिलकु ने मुख्य वक़्ता के रूप में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि परम्परागत रोज़गार की जगह अब तकनीकी का युग है।श्री कुणाल सिलकु ने बताया कि कोरिया मेन96जापान में80जर्मन में 75 प्रतिशत कुशल श्रमिक है जबकि भारत में इनका प्रतिशत दस से बारह है।उन्होंने जानकारी दी कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश में ३०५ आइ टी आइ  सरकारी तथा २९६३ निजी क्षेत्र की संचालित हो रहीं है।
विशेष वक्ता के तौर पर बंकिंग मामलों के जानकार तथा स्टेट बैंक  के सहायक महाप्रबंधक रहे श्री वी पी श्रीवास्तव ने बंकिंग सिस्टम की विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि सरकार मुद्रा योजना स्टैंड अप योजना के तहत बेरोज़गारों को लोन दे रही है।
कार्यशाला का आयोजन कलह प्लेसमेंट सेल के प्रभारी Dr जय प्रकाश वर्मा डाक्टर विनीता लाल डाक्टर क्रान्ति सिंह तथा डाक्टर भास्कर शर्मा द्वारा किया गया।प्राचार्य प्रोफ़ेसर अनुराधा तिवारी ने कहा कि ये अत्यंत सार्थक कार्यशाला है। उन्होंने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

Comments