अघोषित बिजली कटौती से रामकोट वाशी त्रस्त


सीतापुर। जहां एक तरफ जिले में 24 घंटे बिजली के आदेश हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में 24 से कुछ  कम घंटे के आदेश है परंतु बात अगर जिले से सटे कस्बे रामकोट की की जाए तो यहां अघोषित बिजली कटौती से कस्बा वासी परेशान हैं अगर कस्बा वासियों की माने तो लगभगहर घंटे के बाद बड़ी कटौती से जूझना पड़ता है जिससे जहां गर्मी में जल संकट उत्पन्न होता है वही लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस पर जिम्मेदार अक्सर चुप्पी साधे रहते हैं अब देखना यह है की खबर लगने के बाद क्या जिम्मेदार कुंभकरण की नींद से जागेंगे और रामकोट को उसके हिस्से की सप्लाई मिल पाएगी या इसी तरह गर्मियों में रामकोट वासी गर्मी से परेशान रहेंगे

Comments