होम क्वारंटीन में किये गये लोग सर्विलांस में मिले घरों से बाहर, हो सकती है कार्यवाही
सीतापुर दिनांक-20 मई 2020 जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम शिविर कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुयी, जिसमें जिलाधिकारी ने कोविड-19 वायरस को फैलने से रोकने के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि होम क्वारंटीन के लिये निर्देशित किये गये लोगों की ग्राम निगरानी समिति एवं पुलिस विभाग के कन्ट्रोल रूम से नियमित निगरानी की जा रही है। इस निगरानी में पाया गया कि होम क्वारंटीन के लिये निर्देशित किये गये कुछ लोग घरों से बाहर निकल रहे है, सार्वजनिक स्थलों पर जा रहे है, या चोरी-छिपे यात्राएं भी कर रहें। जिससे समाज में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि सर्विलांस करके ऐसे लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं तथा एपीडेमिक डिसीज एक्ट के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने होम क्वारंटीन किये गये लोगों का सर्विलांस अधिक गम्भीरता से किये जाने तथा लगातार फीडबैक लेकर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील भी की कि यदि कोई होम क्वारंटीन किया गया व्यक्ति घर के बाहर घूमता हुआ दिखायी दे अथवा किसी व्यक्ति के भीतर कोविड-19 वायरस के लक्षण दिखायी दें तो तत्काल पुलिस कन्ट्रोल रूम 112 एवं एकीकृत जिला आपदा नियंत्रण कन्ट्रोल रूम 05862-245753 या 05862-240009 पर सूचित कर सकता है। ऐसे सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि गांवों में अधिक जागरूकता प्रसारित करने के उद्देश्य से पम्पलेट/पोस्टर वितरित करायें तथा निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय करें तथा उनसे सूचनाएं उपलब्ध कराकर गड़बड़ी करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
बैठक के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक एल0आर0 कुमार, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार पाठक, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आलोक वर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment