6 कार्यों को पुनः प्रारंभ कराए जाने की सशर्त अनुमति प्रदान की गई
सीतापुर जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 निर्माण खण्ड की सहमति/संतुति के क्रम में निर्धारित प्रतिबंधों के अधीन जनपद सीतापुर में शासन की प्राथमिकताओं में भी शामिल 06 कार्यों को पुनः प्रारम्भ कराये जाने की सशर्त अनुमति प्रदान की गयी है, जिसमें सड़कों तथा सेतुओं के अनुरक्षण मद के अन्तर्गत धरौली-नटपुरवा-पहला आश्रम अ0जि0 मार्ग के किमी0 3 (400) में सीसी रोड का विशेष मरम्मत का कार्य, सड़कों तथा सेतुओं के अनुरक्षण मद के अन्तर्गत सिधौली-मिश्रिख मार्ग से तेरवा महादेव घाट मार्ग के किमी0 7 (500) में सीसी रोड का विशेष मरम्मत का कार्य, सड़कों तथा सेतुओं के अनुरक्षण मद के अन्तर्गत सहोली-कुचलाई मार्ग के विशेष मरम्मत का कार्य, पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजन्नातर्गत विशुननगर-जलालपुर मार्ग से बहूनगर सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य, पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत नेवादा सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य तथा पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत नवाबपुर सम्पर्क मार्ग का नवनिर्माण कार्य शामिल हंै। इसके अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता प्रखण्ड नहर की बाढ़ सुरक्षा निरोधक परियोजना कार्य/अनुरक्षण कार्य कराये जाने की अनुमति दी गयी है। जिसमें सीतापुर प्रखण्ड शारदा नहर, सीतापुर, बाढ़ कार्य खण्ड बाराबंकी तथा बाढ़ खण्ड शारदा नगर लखीमपुर-खीरी कार्य शामिल है।
उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को कराने वाली संस्थाएं भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा प्राविधानित दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करेंगे। वर्कर/वाहन के पास सक्षम स्तर/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से जारी करा लिये जायें तथा सोशल डिस्टेंसिंग/सेनेटाईजेशन का पूर्णतया ध्यान रखा जाये। उक्त निर्माण कार्य निर्देशानुसार निर्धारित क्षेत्र में ही अनुमन्य होगा।
Comments
Post a Comment