सेवा के मंत्र को लेकर कार्य कर रहे हैं समाजसेवी प्रभात अग्निहोत्री

सीतापुर ।वैश्विक महामारी कोविड 19 से सीतापुर भी अछूता नहीं है। इस महामारी की वजह से काफी लोगो को खाने पीने की चीजों की किल्लत हुई है। ऐसे में प्रभात अग्निहोत्री जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना का संकल्प है कि सीतापुर में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा। प्रभात अग्निहोत्री द्वारा प्रतिदिन सैकड़ों पैकेट जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जा रहे हैं। इन पैकेट्स में 3 किलो आटा, 2 किलो चावल, 1 किलो दाल, मसाले के पैकेट्स, नमक, तेल के पैकेट्स और साबुन आदि दिया जा रहा है। हम सब मिलकर इस महामारी से लड़ सकते हैं इस अवसर पर प्रभात ने अपील की जो लोग संपन्न हैं वे लोग जरूरतमंद लोगों की मदद करें जिससे मानव जीवन की रक्षा की जा सके।

Comments