मास्क का प्रयोग करें सभी जनपदवासी -जिलाधिकारी
जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि जनपद की सभी बैंक शाखाओं एवं बीसी प्वाइंट पर धन निकासी करने वाले गरीबों एवं जरूरतमंदो को बैंकों के सहयोग में मास्क का निःशुल्क वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद उद्योग बंधुओं की ओर से दस लाख मास्क का निःशुल्क वितरण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि मास्क का प्रयोग अवश्य करें। मास्क के प्रयोग से संक्रमण का खतरा काफी कम होता है। उन्होंने बताया कि मास्क का प्रयोग न करना दण्डनीय अपराध है इसलिये मास्क आदि का प्रयोग करके अपने मुंह को ढक कर रखे। उन्होंने बताया कि नियमों का पालन न करने वालो के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Comments
Post a Comment