अन्य राज्यों में फंसे लोग हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
अन्य प्रान्तों के जनपद में फंसे व्यक्ति सम्बंधित उपजिलाधिकारियों से करें संपर्क-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी श्री अखिलेश तिवारी ने आम जनता को अवगत कराया है शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में अन्य जनपदों एवं प्रान्तों के लोगो को जिला प्रशासन द्वारा प्रबन्ध करके उच्च स्तर पर समन्वय स्थापित कर उनके गंतव्य स्थलों तक सुरक्षित साधनों से भेजा जा रहा है। इसी क्रम में उन्होंने जनपद में फंसे अन्य राज्यों के व्यक्तियों से अपील की है कि वह तत्काल सम्बंधित उपजिलाधिकारियों से संपर्क कर अपना विवरण दर्ज कराए। उन्होंने बताया कि विवरण एकत्रित कर संबंधित जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये गंतव्य तक भेजने का प्रबंध किया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री तिवारी ने अपील की है कि प्रशासन द्वारा सभी को सुरक्षित भेजने के लिये हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है, इसलिये कोई भी व्यक्ति पैदल, साइकिल द्वारा या असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करे। किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर एकीकृत जिला कंट्रोल रूम 05862-245753 या 05862-240009 पर सम्पर्क कर सकते
Comments
Post a Comment