लगातार कोरोना वरियर्स की सेवा कर रही भाजपा टीम
सीतापुर सेवा परमो धर्मा का मूल मंत्र लेकर नगर की भाजपा 2 टीम जहां कोरोना वरियर्स की लगातार सेवा करते हुए खाद्य सामग्री वितरित कर रही है वही समय-समय पर लोगों का सम्मान भी कर रही है इसी क्रम में दिनांक 18/ 5/20 तो अपना कार्य जारी रखते हुए पुलिस सुरक्षाकर्मियों को चाय बिस्किट एवं पानी बोतलों का वितरण किया गया वितरण चुंगी चौकी पेट्रोल पंप कोतवाली लालबाग चौराहा एसपी ऑफिस रोडवेज बहुगुणा चौराहा आदि जगह पर किया गया कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह ने किया इस अवसर पर मनीष पांडे रामकिशन पांडे राजन गुप्ता अनीत मिश्रा रमेश चंद्र त्रिवेदी विनय सत्यम शुक्ला राकेश सिंह सत्यम त्रिवेदी आदि लोग उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment