शिवसेना ने मनाया 74 वा स्वतंत्रता दिवस
आज दिनांक 15/8/2020 दिन शनिवार को शिव सेना जिला कार्यालय पर जिला प्रमुख के पिता श्री श्याम प्रकाश गुप्ता ( मुनुवा) व सभी शिव सैनिको ने राष्ट्रीय झंडा फहराया व राष्ट्रगान गाया। इसके उपरांत मिठाई बाँटकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर जिला प्रमुख गोविंद सहाय गुप्ता ने देश की आजादी में शहीद हुए सैनिको को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। जिला महासचिव नियाज हुसैन ने इस अवसर पर सभी देश वासियों को बधाई दी और कोविड 19 के नियमो का पालन करते हुए इस पर्व के मनाने की गुजारिश की। भवानी सेना प्रमुख शैलेन्द्री श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि शिव सेना राष्ट्र के हित मे ही कार्य करती रही है व करती रहेगी इस संगठन को आगे ले जाने का दृढ़ संकल्प सभी शिव सैनिको ने लिया आज के इस पावन पर्व पर माहिर रिजवी ने आज ही जिला सचिव के पद पर अपनी सदस्यता भी ग्रहण की। सभी शिव सैनिको ने उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया एवम उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला प्रमुख गोविंद सहाय गुप्ता जिला उप प्रमुख पण्डित सर्वेश त्रिवेदी जिला महासचिव नियाज हुसैन कामगार सेना प्रमुख शिव कुमार भवानी सेना प...